राजू सिंह ने जीती बेस्ट राइडर्स चैम्पियनशिप ट्रॉफी, मध्यप्रदेश अकादमी ने

राजू सिंह ने जीती बेस्ट राइडर्स चैम्पियनशिप ट्रॉफी, मध्यप्रदेश अकादमी ने

राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप में 5 पदक किए अपने नाम

भोपाल

नई दिल्ली स्थित आर्मी पोलो राइडिंग क्लब में 20 से 24 दिसंबर 2024 तक आयोजित नेशनल ईक्वेस्ट्रियन चैम्पियनशिप 2024 में मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 पदक हासिल किए।

अकादमी के राजू सिंह ने सब जूनियर ग्रुप 1 और युथ क्लास श्रेणी में शानदार प्रदर्शन कर बेस्ट राइडर्स चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की।

ये भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर अधिक वैट वसूला जा रहा

प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के पदक विजेता

    युथ क्लास ड्रेसाज टीम – सिल्वर मेडल

    राजू सिंह, मोक्ष पटेल

    युथ क्लास ड्रेसाज व्यक्तिगत – ब्रॉन्ज मेडल

    राजू सिंह

    सब जूनियर ग्रुप 1 ड्रेसाज टीम – सिल्वर मेडल

    जयवंत नवल, दिव्यराज सिंह, आराध्या सिंह

    सब जूनियर ग्रुप 1 जंपिंग टीम – ब्रॉन्ज मेडल

ये भी पढ़ें :  बूंद-बूंद जल बचाने का अभियान प्रशंसनीय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    दिव्यराज सिंह, जयवंत नवल, आराध्या सिंह, देव चौधरी

    सब जूनियर ग्रुप 1 जंपिंग व्यक्तिगत – सिल्वर मेडल मे दिव्यराज सिंह

खेल मंत्री सारंग ने दी बधाई

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा – "मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रदेश का मान बढ़ाया है। इनकी मेहनत और प्रशिक्षक कैप्टन भगीरथ के मार्गदर्शन ने सफलता की नई इबारत लिखी है।" इस शानदार प्रदर्शन से मध्यप्रदेश अकादमी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता एक बार फिर साबित की है।

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश के सीधी में एक नकली लेडी सिंघम पुलिस के हाथ चड़ी, ठगे 70 हजार

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment