गुतारेस को संरा में ‘बहुपक्षवाद’ में सुधार के लिए भारत की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया : राजूदत हरीश

संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र में भारत के नए स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने यहां संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस को अपना परिचय पत्र सौंपते हुए इस विश्व निकाय में ‘‘बहुपक्षवाद’’ में सुधार और इसके ‘‘पुनरुद्धार’’ के प्रति अपने देश की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।

हरीश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करते हुए बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व करना बहुत गर्व और बड़ी जिम्मेदारी की बात है।’’ उन्होंने भारत के प्रति मित्रता और समर्थन के लिए गुतारेस का आभार भी जताया।

ये भी पढ़ें :  स्कूलों में अवकाश घोषित: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कलेक्टर ने दिया आदेश

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत का प्रभार संभालने के लिए पिछले सप्ताह न्यूयॉर्क आए हरीश ने एक आधिकारिक समारोह के दौरान संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गुतारेस को अपना परिचय पत्र सौंपा। हरीश के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं।

गुतारेस ने कहा, ‘‘आपका बहुत बहुत स्वागत है। भारत, संयुक्त राष्ट्र में लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक मूलभूत स्तंभ है और भारत व संयुक्त राष्ट्र के बीच सहयोग अनुकरणीय है। हमें विश्वास है कि आपकी उपस्थिति में यह और भी मजबूत हो जाएगा।’’

ये भी पढ़ें :  New Rule 1st February : कल से बदलेंगे ये नियम, घरेलू गैस की कीमत से लेकर बैंकिंग नियम में होगा बड़ा बदलाव

हरीश ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की ओर से ‘‘अभिवादन’’ व्यक्त किया, जिस पर गुतारेस ने कहा, ‘‘कृपया उन्हें मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दें।’’

इसके बाद हरीश और गुतारेस ने बातचीत की। हरीश ने मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हम समसामयिक चुनौतियों से निपटने और नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए बहुपक्षवाद को उसके राजनीतिक और आर्थिक दोनों आयामों में मजबूत करने व उसमें सुधार करने की आवश्यकता पर सहमत हुए।’’

ये भी पढ़ें :  प्रियंका चतुर्वेदी ने अमित शाह को लिखा पत्र, बेलगावी को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने की मांग

उन्होंने गुतारेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘‘संयुक्त राष्ट्र के बहुपक्षवाद में सुधार और पुनरुद्धार’’ के लिए भारत की प्रतिबद्धता का भी आश्वासन दिया। हरीश ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के आगामी अध्यक्ष फिलेमन यांग से भी मुलाकात की।

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment