राज्यपाल पटेल को राखी बांधकर राजभवन में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

भोपाल

राज्यपाल  मंगुभाई पटेल की गरिमामय उपस्थिति में राजभवन में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। राज्यपाल  पटेल को भोपाल के एस.ओ.एस. बालग्राम, नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की बालिकाओं और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने राखी बांधी।

राज्यपाल  पटेल ने इस अवसर पर बच्चों को मिठाई और संस्थाओं को उपहार स्वरूप सम्मान राशि भेंट की। कार्यक्रम में एस.ओ.एस. बालग्राम भोपाल की अधीक्षक सुश्री अर्पणा गुप्ता एवं  निशांत राज, नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड भोपाल के अध्यक्ष  एम.एस. खान, उपाध्यक्ष श्रीमती अदिता असनानी, सचिव उदय हतवलने एवं प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भोपाल की प्रतिनिधि सुश्री बी.के. रीना और अन्य सदस्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें :  ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा- प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment