Ramanujganj : दुर्गा वाहिनी का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन, विश्व हिन्दू परिषद के कई पदाधिकारी रहे मौजूद

 

 

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रामानुजगंज, 11 मई, 2023

 

 

विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 7 दिन में पूरे जिले से आए हुए बहनों का प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें नियुद्ध दंड संचालन, योगासन, प्राणायाम सिखाया गया। इसका प्रदर्शन दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें :  India Vs New Zealand : मैच का टिकट रेट तय... 300 रुपए से शुरु होंगे टिकट के दाम, 2 साल तक के बच्चों को फ्री एंट्री

प्रांत के संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा, प्रांत मंत्री बिभुति भूषण पांडेय, विभाग संगठन मंत्री मदन मोहन शर्मा एवं शिक्षिका सुश्री पूजा जैन उपस्थित रहे।

 

 

वर्ग संचालन प्रमुख रूप से लल्लन कुशवाहा वीएचपी, सुनील गुप्ता RSS, कृष्णा गुप्ता RSS, वर्ग महाप्रबंधक धर्म प्रकाश केसरी, RSS के सारांश केसरी बजरंग दल सौरभ श्रीवास्तव, नयन गुप्ता, बजरंग दल वीएचपी श्रीनिवास के द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें :  Breaking : कांग्रेस ने जारी की 30 प्रत्याशियों की सूची..राजनांदगांव से गिरीश तो चित्रकोट से दीपक को मिला मौका..पूरी सूची देखें

 

वर्ग समापन के दिन क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में अतिथि गण उपस्थित हुए। जिसमें क्षेत्र के पूर्व गृह मंत्री राम विचार नेताम, सुभाष जायसवाल, अरुण केसरी, रमन अग्रवाल, अनूप तिवारी जयप्रकाश गुप्ता, कन्हैयालाल अग्रवाल, विनय पैकरा, शैलेश गुप्ता एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment