बूंदी
नैनवा थाना क्षेत्र में सरसों की कटाई के लिए मध्य प्रदेश से आई महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि नैनवा थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दुष्कर्म के आरोपी हेमराज पुत्र प्रभुलाल (निवासी पुरा बारोल, थाना भोजपुर, मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थानाधिकारी कमलेश कुमार शर्मा के अनुसार, पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रात करीब 2 बजे वह अपने पति के पास सो रही थी। जब वह शौच करने के लिए खेत में बनी सरसों की ढेरी के पास गई, तो वहां पहले से मौजूद आरोपी हेमराज ने उसे पकड़कर नीचे गिरा दिया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार महिला अत्याचार, दुष्कर्म से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई के तहत तकनीकी सहायता और गहन प्रयासों से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।