भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने आप के अवध ओझा को हराकर जीत दर्ज की

नई दिल्ली

 दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और भाजपा के रविंद्र सिंह नेगी ने यहां जीत का परचम लहराया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को कुल 28072 वोटों से हराया है. वह आम आदमी पार्टी की ओर से अपना पहला चुनाव लड़ रहे थे. इसमें वह बुरी तरह से मात खा गए. कई राउंड में लगातार रविंद्र नेगी लीड करते रहे. कांग्रेस के अनिल कुमार ने 16549 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.


 इस बीच अवध ओझा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा-  'ये मेरी व्यक्तिगत हार है. मैं लोगों से कनैक्ट नहीं कर पाया. एक महीने में मैं जितने लोगों से जुड़ सका, उतना वोट ही मुझे मिला. कल से जा रहा हूं, फिर लोगों से मिलूंगा और अगला विधानसभा चुनाव फिर पटपड़गंज से ही लड़ूंगा.इसके अलावा पार्टी की हार को लेकर अभी मैं कुछ नहीं कह सकता हूं.'

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्लापल्ली के नए रेलवे टर्मिनल स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन किया

भाजपा के रविंदर सिंह नेगी की शानदार जीत, आप पीछे
ग्यारहवें राउंड की वोटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी 63,509 वोटों से आगे चल रहे हैं। AAP के अवध ओझा उनसे 23,280 वोटों से पीछे हैं।

आप के अवध ओझा ने कहा, 'यह मेरी व्यक्तिगत हार है'
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा ने कहा, "यह मेरी निजी हार है। मैं लोगों से जुड़ नहीं पाया।" उन्होंने आगे बताया कि अगली बार वह लोगों से मिलेंगे और अगला चुनाव यहीं से (पटपड़गंज) लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें :  Breaking : गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में NCB ऑफिस का किया उद्घाटन, CM विष्णुदेव समेत कई दिग्गज हो रहे हैं बैठक में शामिल

मतगणना के 10वें दौर के अंत में भाजपा आगे
दसवें राउंड की वोटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी 58,821 वोटों से आगे चल रहे हैं। AAP के अवध ओझा उनसे 22,243 वोटों से पीछे हैं।

भाजपा जीत के करीब, अवध ओझा पीछे चल रहे हैं
मतगणना के 9वें राउंड में बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी 54,077 वोटों से आगे चल रहे हैं। AAP के अवध ओझा 21,270 वोटों के अंतर को कम करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
 8वें दौर की मतगणना में रवि नेगी आगे चल रहे हैं
आठवें राउंड की वोटिंग में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा, बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी से 18699 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
ओझा 15616 मतों से पीछे, आप और भाजपा के बीच का अंतर बढ़ा
पटपड़गंज में BJP उम्मीदवार रवि नेगी 42263 वोटों से आगे चल रहे हैं। ओझा 15,000 से ज़्यादा वोटों के अंतर से पीछे हैं।

Share

Leave a Comment