रावघाट- जगदलपुर रेल लाइन विकास का स्वर्णिम युग गढेगा, धमतरी से बोराई, कोंडागांव होते हुए जगदलपुर रेल लाइन का सर्वे भी बड़ी सौगात : संजय पांडेय

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, जगदलपुर, 08 मई, 2023

जगदलपुर। रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन परियोजना को शुरु कराने के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।


इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद संतोष पांडेय, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ,पूर्व विधायक संतोष बाफना सम्मिलित थे।

वैष्णव ने शीघ्र कार्य शूरु कराने की सहमति प्रदान की है। इसके साथ ही धमतरी से बोराई, कोंडागांव होते हुए जगदलपुर रेल लाइन का सर्वे के लिए भी कहा है।

ये भी पढ़ें :  जल जीवन मिशन में फर्जी दस्तावेजों से लिया 26 करोड़ का ठेका, महाराष्ट्र की कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय ने राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ रेलमंत्री के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित परियोजना प्रारंभ होने से बस्तर क्षेत्र विकास का स्वर्णिम युग गढ़ेगा।

उन्होंने बताया कि रेल मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि इस 140 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण कार्य शूरु करने की तैयारी चल रही है। विभाग जुलाई 2023 तक डीपीआर तैयार कर लेगा, इसके लिए निर्देश दे दिया गया है। इसके साथ ही धमतरी से बोराई, कोंडागांव होते हुए जगदलपुर रेल लाइन का सर्वे भी बस्तर अंचल के लिए बड़ी सौगात है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-सक्ति में महिला को नौकरी से निकालने की धमकी देकर छेड़छाड़, आरोपी प्लेसमेंट कर्मचारी गिरफ्तार

पांडेय ने आगे कहा कि इस योजना का लाभ दूरस्थ आदिवासी अंचल के लोगों को मिलेगा और वे विकास की मुख्य धारा से जुड पाएंगे । यह सब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के अथक प्रयास से ही संभव हुआ है। हम सब उनके सदैव आभारी रहेंगे।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉन्च किया छत्तीसगढ़ का पहला छत्तीसगढ़ी डिजिटल रेडियो स्टेशन ‘रेडियो संगवारी‘

बस्तर अंचल के लोग इस मांग को लेकर वर्षों से आंदोलनरत थे, वरिष्ठ नेताओं के अथक प्रयास, बस्तर की आम जनता के आंदोलन से ही यह संभव हो पाया है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मांग को पूरा करते हुए जन आकांक्षाओं की पूर्ति की है, जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं और हम उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment