स्कूलों में RTE प्रवेश के लिए आवेदन 6 मार्च से, पढ़ें आवेदन से लेकर एडमिशन तक की पूरी प्रक्रिया….

 

 

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 04 फ़रवरी, 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ में RTE प्रवेश के लिए 6 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। बता दे कि 6 मार्च से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा। 1 से 15 जुलाई तक दूसरे चरण का फॉर्म भरा जाएगा। बात करें पहले चरण कि तो लॉटरी का आबंटन 15 से 25 मई के मध्य हो सकता है। इसके साथ ही द्वितीय चरण की लॉटरी 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच निकाली जाएगी, वहीं चयनित बच्चों को 16 जून से आवंटित स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgath: इस मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर अब पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के नाम से जाना जाएगा, सीएम बघेल ने की घोषणा...

दरअसल, शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत पिछले साल स्कूलों में देर से एडमिशन देने की वजह से 25 हजार से ज्यादा सीटें खाली रह गई थी। इस साल भी एडमिशन 16 जून से दिए जाएंगे। ऐसे में जानकारों का दावा है कि इस साल भी बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जाएंगी। पढ़ाई प्रभावित होने के डर से अभिभावक बच्चों का एडमिशन दूसरे स्कूलों में करवा देते हैं। इस वजह से आरटीई के तहत सीटें खाली रह जाती हैं।

ये भी पढ़ें :  मुंगेली में डेबिट कार्ड चार्ज बंद करने का झांसा देकर शख्स से की 15 लाख की ठगी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment