सावन में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश होने का अनुमान किया जाहिर, मोंगरा जलाशय के खोले गए गेट

न्यूज डेस्क, न्यूज राइटर, राजनांदगांव, 3 अगस्त 2024

राजनांदगांव। सावन में रिकॉर्डतोड़ बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। करीब 15 साल बाद सावन में मूसलाधार बारिश हो रही है। सावन की शुरूआत होते ही झड़ी का सिलसिला बरकरार है। शिवनाथ की स्थिति लगातार पानी के मामले में खतरनाक बन गई है।

ये भी पढ़ें :  2030 तक पूरे चीन की 65 प्रतिशत आबादी मोटापा बीमारी से पीड़ित होगी

जिले की सहायक नदियों की बदौलत शिवनाथ की धार इन दिनों कम होने के बजाय बढ़ रही है। एक और वजह यह है कि मोंगरा जलाशय से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। शनिवार को 4 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाना जारी है। यही कारण है कि शिवनाथ की रफ्तार कम नहीं हो रही है। शिवनाथ नदी पखवाड़ेभर से उफान पर है। तेज बहाव के कारण नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है।

ये भी पढ़ें :  Telegram डाउनलोड करवाकर युवक से ठगे 19 लाख रुपए

इधर, जिले में मानसून ने झड़ी का शक्ल अख्तियार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने आने वाले एक-दो दिन में और मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है। राजनांदगांव जिले के बड़े बांध-बैराज पूरी तरह से भर गए हैं। खातूटोला व सूखानाला बैराज से 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। आषाढ़ के महीने में सभी बैराज सूखे के संकट से जूझ रहे थे। अब स्थिति बदल गई है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment