बाड़मेर में झमाझम बारिश से राहत, सड़कों पर बहा पानी का सैलाब

बाड़मेर

थार नगरी बाड़मेर में मानसून जमकर मेहरबान नजर आ रहा है। शनिवार रात को जिले में मूसलधार बारिश से शहर की सड़कें पानी का दरिया बनी गईं। शहर की सड़कों पर करीब एक से डेढ़ फीट पानी का बहाव रहा। जिसके चलते पैदल राहगीरों ओर वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामान करना पड़ा। शनिवार रात को चले बारिश के दौर के कारण शहर के कई कॉलोनियों और सार्वजनिक स्थानों पर पानी का भराव हो गया। पिछले दो दिनों को हुई अच्छी बारिश से फसलों को जीवनदान मिला। किसानों को इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद है। वहीं जिले में हुई बारिश के बाद से मौसम में ठंडक घुल गई है, जिसके कारण लोगों को गर्मी को उमस से भी राहत मिली है।

ये भी पढ़ें :  30 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पर चार बार फायर कर हुआ था फरार

शनिवार देर शाम को अचानक बाड़मेर के आसमान में काले घनघोर घटाएं छा गई और कुछ ही देर बाद अचानक तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि रुक-रुक कर देर रात तक जारी रहा। मेघ गर्जना के साथ हुई मूसलाधार बारिश के चलते कुछ ही देर में शहर की सड़क पानी से दरिया बनी नजर आई सड़क पर एक-डेढ़ फीट तक पानी के बहाव चलना शुरू हो गया। जिसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, बारिश के चलते शहर की बिजली कई घंटे तक गुल रही, इसके कारण भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-जोधपुर के स्कूल में संसदीय कार्य मंत्री ने किया कक्षा-कक्ष का लोकार्पण, शैक्षणिक उन्नयन करने प्रदेश सरकार कृत संकल्पित

शनिवार रात को रुक-रुक कर चले बारिश के दौर के कारण शहर में सिणधरी रोड ओवरब्रिज के पास, कृषि मंडी आवासीय कॉलोनी, सब्जी मंडी परिसर, किसान भवन परिसर, रोडवेज बस स्टैंड परिसर, बलदेव नगर , शास्त्री नगर अंडरब्रिज सहित कई स्थानों पर में जल भराव की समस्या के कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, रविवार सुबह से बाड़मेर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में फिलहाल थार का मौसम सुहाना बना हुआ है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-सिरोही में गांजा सप्लायर गिरफ्तार, मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस का विशेष अभियान

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment