नोएडा
भंगेल एलिवेटेड रोड और सेक्टर-95 में स्थित नोएडा जंगल ट्रेल पार्क के अक्तूबर में शुरू होने की उम्मीद है. ये दोनों परियोजनाएं शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं और इनका लोकार्पण लोगों के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक होगा. हाल ही में शासन ने नोएडा प्राधिकरण को पत्र भेजकर लोकार्पण और शिलान्यास के लिए विभिन्न परियोजनाओं की सूची मांगी है. इससे यह स्पष्ट होता है कि शासन इन परियोजनाओं की प्रगति पर ध्यान दे रहा है, लेकिन इस महीने इनका लोकार्पण होने की संभावना कम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ करने ग्रेटर नोएडा आएंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे. उनके 24 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आने की संभावना है. यह ट्रेड शो 29 सितंबर तक चलेगा और इस दौरान कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जा सकता था. हालांकि, शुक्रवार को मुख्यमंत्री और उनकी टीम ने अगले सप्ताह किसी परियोजना के लोकार्पण या शिलान्यास कार्यक्रम के लिए हरी झंडी नहीं दी. इससे यह संकेत मिलता है कि भले ही परियोजनाएं तैयार हैं, लेकिन उनका लोकार्पण अभी टल सकता है.