पाकिस्तान की समुद्री सीमा में तेल, गैस का बड़ा भंडार मिला: रिपोर्ट

इस्लामाबाद
 पाकिस्तान की समुद्री सीमा में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का एक बड़ा भंडार मिला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह भंडार इतना बड़ा है कि इसके दोहन से पड़ोसी देश की किस्मत बदल सकती है।

डॉन न्यूज टीवी ने एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि तेल और गैस भंडार की मौजूदगी की पुष्टि के लिए एक मित्र देश के सहयोग से तीन साल तक सर्वेक्षण किया गया था।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : सीएम बघेल ने ट्वीट कर राहुल गांधी को दिया समर्थन, कहा- राष्ट्रपति से कराए नए संसद भवन का उद्घाटन

भौगोलिक सर्वेक्षण से पाकिस्तान को भंडार के स्थान की पहचान करने में मदद मिली। संबंधित विभागों ने सरकार को पाकिस्तानी समुद्री सीमा में तेल संसाधनों के बारे में जानकारी दी है।

अधिकारी ने कहा कि इन संसाधनों से लाभ उठाने के लिए बोली और अन्वेषण प्रस्तावों का अध्ययन किया जा रहा है, जिसका अर्थ है कि निकट भविष्य में अन्वेषण कार्य शुरू किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निवास कार्यालय में कर रहे विभागों के बजट तैयारी की समीक्षा

उन्होंने कहा कि हालांकि कुओं की खुदाई और वास्तव में तेल निकालने के काम में कई साल लग सकते हैं।

अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में पहल करने और जल्दी से काम पूरा करने से देश की आर्थिक किस्मत बदलने में मदद मिल सकती है।

कुछ अनुमान बताते हैं कि यह खोज दुनिया में चौथा सबसे बड़ा तेल और गैस भंडार है।

ये भी पढ़ें :  केंद्रीय पर्यटन मंत्री की अध्यक्षता में हुआ पर्यटन मंत्रियों का सम्मेलन, पणजी गोवा में हुआ सम्मेलन..मंत्री केदार कश्यप हुए सम्मेलन में शामिल

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment