सहकारिता विभाग में 1089 पदों के लिए BPSC-BSSC को भेजी अधियाचना

पटना

बिहार में खाली पदों पर बहाली को लेकर सरकार ने रफ्तार तेज कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी विभागों को रिक्तियों की सूची जारी करने का निर्देश देने के बाद सहकारिता विभाग में गतिविधियां बढ़ गई हैं। विभागीय समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने साफ कहा कि "जो भी पद खाली हैं, उनकी नियुक्ति जल्द से जल्द होनी चाहिए।"

ये भी पढ़ें :  सूरजपुर में SDM को भीड़ ने दौड़ा दिया..दोहरे हत्याकांड के बाद सामने आया बवाल का बड़ा वीडियो, पूरा मामला समझें

सहकारिता मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा, “युवाओं को रोजगार देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जब तक विभाग में पर्याप्त स्टाफ नहीं होगा, तब तक योजनाएं धरातल पर नहीं उतरेंगी कैसे? पारदर्शिता, स्पीड और गुणवत्ता – तीनों के लिए मानव संसाधन जरूरी है।”

1089 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरी डिटेल

कुल 1089 रिक्तियों की अधियाचना अलग-अलग आयोगों को भेजी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें :  पैर खोकर भी हिम्मत नहीं हारी: टोमन कुमार ने तीरंदाजी में जीता स्वर्ण, लहराया तिरंगा दक्षिण कोरिया में

    बीपीएससी को भेजे गए गैजेटेड पद:
    सहकारिता प्रसार पदाधिकारी – 502 पद (विज्ञापन जारी, प्रक्रिया चल रही)
    स्टेनोग्राफर – 31 पद
    जिला सहकारिता ऑडिट अधिकारी – 04 पद

बिहार कर्मचारी चयन आयोग को भेजे गए नॉन-गैजेटेड पद:

    ऑडिटर – 198 पद
    लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) – 257 पद
    स्टेनोग्राफर – 07 पद
    ऑफिस अटेंडेंट – 90 पद

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरबा में वन रक्षक भर्ती में दौड़ते समय बिगड़ी अभ्यर्थी की तबीयत, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

इसके अलावा 69वीं बीपीएससी से चयनित 5 सहायक निबंधक को चार हफ्ते का विशेष प्रशिक्षण देने के लिए बिपार्ड, गया भेजा जा रहा है। मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी – “कोई भी पद लंबित नहीं रहना चाहिए। नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाएं ताकि नए साल से पहले अधिक से अधिक युवा जॉइन कर सकें।

Share

Leave a Comment