नगरीय निकायों के उप निर्वाचन-2024 के परिणाम घोषित

नगरीय निकायों के उप निर्वाचन-2024 के परिणाम घोषित

बीजेपी के 5, आईएनसी के 1 और एक निर्दलीय प्रत्याशी विजयी

भोपाल :

नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2024 (उत्तरार्द्ध) के निर्वाचन परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। भारतीय जनता पार्टी के 5, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 1 और एक निर्दलीय प्रत्याशी विजयी घोषित किये गये हैं। गौरतलब है कि नगरीय निकायों में 9 दिसम्बर को मतदान हुआ था।

ये भी पढ़ें :  केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ एमपी कैडर के दो आईएएस इसी माह मध्यप्रदेश लौटेंगे

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है कि नगर पालिक निगम रीवा में वार्ड 10 में भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती अमिता सिंह, नगर पालिक निगम ग्वालियर में वार्ड 39 में भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती अंजलि पलैया, नगरपालिका परिषद गुना के वार्ड 10 में भारतीय जनता पार्टी के विनोद कल्याण सिंह लोधा, नगरपालिका परिषद सारणी में वार्ड 33 में इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती रेखा भलावी और नगर परिषद निवास जिला मण्डला के वार्ड 13 में भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती शांति बाई पार्षद पद के लिये निर्वाचित घोषित की गई हैं।

ये भी पढ़ें :  ओरछा में उत्सव: खजरी का मुकुट पहनकर बुंदेली अंदाज में निकले श्रीराम राजा सरकार

इसी तरह नगर परिषद जैतहरी के वार्ड 6 में भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती हेमलता और नगर परिषद बरेली जिला रायसेन के वार्ड 9 में निर्दलीय प्रत्याशी पीयूष मालवीय निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment