Road Accident in Morena : ट्रक और कार में भीषण टक्कर, हादसे में तीन सगे भाई-बहन समेत चार की मौत

 

उर्वशी मिश्रा, मुरैना/ग्वालियर, 23 फ़रवरी, 2023

मुरैना। मुरैना में गुरुवार तड़के एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई है। कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन सगे भाई-बहनों के साथ एक अन्य युवक की भी मौत हो गई है। मारे गए लोगों की पहचान ऋषभ शर्मा, धीरज शर्मा, नेहा शर्मा और प्रांशु किरार के रूप में हुई है। ये लोग मुरैना के रहने वाले थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना की तहसील जौरा के रहनेवाले ऋषभ शर्मा ग्वालियर से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। उनके साथ कार में उनके भाई धीरज शर्मा, बहन नेहा शर्मा और एक दोस्त प्रांशु किरार भी थे। सुबह करीब 5 बजे जब ये लोग रजौधा हाउस जौरा के पास पहुंचे, तो सामने से आते हुए ट्रक से इनकी वर्ना कार की टक्कर हो गई। बताया गया कि ट्रक सरसों की तूरी लेकर जा रहा था। वह इतना ओवरलोडेड था कि ड्राइवर साइड नहीं देख सकता था।

ये भी पढ़ें :  Ujjain News : सप्ताह में एक दिन बिना शुल्क दिए भस्म आरती में शामिल हो सकेंगे महाकाल भक्त, इस दिन से होगी शुरुआत

इस टक्कर के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने सभी को जौरा अस्पताल पहुंचाया, यहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही ऋषभ शर्मा और धीरज शर्मा की मौत हो गई। बाकी दो घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन यहां 9:30 बजे के आसपास नेहा शर्मा और प्रांशु किरार की मौत हो गई। दुर्घटना में हुई इन मौतों के कारण घर में मातम छाया हुआ है। ऋषभ के पिता का देहांत पहले ही हो चुका है, घर में अकेली मां बिलख रही हैं, उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। इस घर में केवल 4 सदस्य थे, जिनमें से 3 की मौत इस हादसे में हो गई। शोक-संतप्त इस घर के पास मौजूद लोगों ने बताया कि ऋषभ की शादी को अभी 15 दिन पहले ही हुई थी।

ये भी पढ़ें :  Ujjain News : महाकाल की सवारी पर थूकने वाले आरोपित अदनान मंसूरी के घर चला बुलडोजर, ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंची टीम

न्यूज राइटर की टीम भगवान से प्रार्थना करता है कि शोक-संतप्त परिवार को इस अतिदुख की घड़ी में हिम्मत दें। भगवान इन चारों मृतक आत्माओं को शांति प्रदान करें।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment