रक्षाबंधन पर Ekaa Welfare Foundation द्वारा रोड सेफ्टी अवेयरनेस अभियान – एक रक्षासूत्र, सुरक्षा के नाम

भोपाल 

रक्षाबंधन का पर्व जहाँ भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का प्रतीक है, वहीं यह एक-दूसरे की सुरक्षा और जिम्मेदारी का भाव भी जगाता है। इसी उद्देश्य को केंद्र में रखते हुए आज 08 अगस्त 2025, व्यापम चौराहा, भोपाल पर Ekaa Welfare Foundation द्वारा एक विशेष रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस आयोजन के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि वे हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, गति सीमा का पालन करना और ट्रैफिक नियमों को गंभीरता से लेना अपनी आदत बनाएं – न कि सिर्फ एक औपचारिकता।

ये भी पढ़ें :  अमेरिका की खोज कोलंबस ने नहीं की थी ... प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने बताया किसने किया?

फाउंडेशन की अध्यक्ष सुश्री नेहा बग्गा ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को भावुक कर देने वाला संदेश देते हुए कहा:

 "राखी का यह धागा सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एक वादा है – अपनों की सुरक्षा और जीवन की हिफ़ाज़त का। जब कोई व्यक्ति सड़क पर निकलता है, तो उसके पीछे कोई उसका इंतज़ार करता है – माँ, बहन, जीवनसाथी या बच्चे। आइए, इस रक्षाबंधन पर हम यह संकल्प लें कि हम खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए हर नियम का पालन करेंगे। यही सबसे बड़ी सेवा है अपनों के प्रति – और यही सच्चा रक्षा-सूत्र भी।"

ये भी पढ़ें :  सेंट्रल जेल में बंद कमरे में सौरभ शर्मा से पूछताछ, इनकम टैक्स विभाग को अहम सुराग मिले

उन्होंने आगे कहा:

 "हमारी यही कामना है कि हर व्यक्ति अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचे, हर रिश्ता जीवित रहे और हर परिवार मुस्कुराता रहे। रक्षाबंधन का यह दिन हमें याद दिलाता है कि जीवन की रक्षा, सबसे बड़ा उपहार है।"

कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन की ओर से लोगों को प्रतीकात्मक राखियाँ, सुरक्षा-संदेश वाले स्टिकर्स और ट्रैफिक नियमों से संबंधित जागरूकता सामग्री वितरित की गई। आयोजन में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और ट्रैफिक पुलिस के प्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment