रोहित ने पहला मैच खेल रहे बेयरस्टो को क्रीज पर पैर जमाने में भरपूर मदद की, कोच महेला जयवर्धने ने पढ़ा कसीदा

मुंबई 
मुंबई इंडियंस (एमआई) ने आईपीएल 2025 एलिमिनेटर मैच जीतकर क्वालीफायर-2 की सीट पक्की कर ली है। एमआई ने हाई-स्कोरिंग एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस (जीटी) को 20 रनों से हराया। मुंबई ने रोहित शर्मा की शानदार 81 रनों की पारी के दम पर 228/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में जीटी निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 220 रन ही बना सकी। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने एमआई को दमदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो (22 गेंदों में 47) के साथ पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। रोहित ने अपनी पारी में 9 चौके और चार छक्के जबकि बेयरस्टो ने चार चौके और तीन छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान टीम ने सिर्फ 3.1 ओवरों में ही इंग्लैंड को किया पराजित दिया, टेस्ट इतिहास का महारिकॉर्ड

एमआई के पूर्व कप्तान रोहित ने पहला मैच खेल रहे इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेयरस्टो को क्रीज पर पैर जमाने में भरपूर मदद की। रोहित द्वारा की ये गई 'मदद' एमआई के हेड कोच महेला जयवर्धने को काफी पसंद आई। उन्होंने 'हिटमैन' की शान में कसीदा पढ़ा है। कोच ने जीटी वर्सेस एमआई मैच के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा, "रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि उन्होंने थोड़ा समय लिया। जॉनी को शुरुआत में कंट्रोल करने का मौका दिया। और फिर जब रोहित को पता चला कि अब उनका समय है तो उन्होंने शानदार गति पकड़ी। उस सिचुएशन में साई किशोर और राशिद खान पर जो दबाव डाला, वो बिल्कुल बेहतरीन था। बड़े मैचों मैच उनके पास खेलने के लिए एक अलग गियर होता है। यही अनुभव होता है। आप एक्सपीरियंस को रिप्लेस नहीं कर सकते।''

ये भी पढ़ें :  सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग खतरनाक, UGC ने साइबर फ्रॉड से बचने गाइडलाइंस की जारी

वहीं, जयवर्धने ने मुश्किल हालात से उबरकर मुंबई इंडियंस के जीतने का राज भी खोला। कोच ने कहा, ''जब जीतने का कल्चर होता है तो उसी चीज को आजमाना और उससे गुजरना आसान होता है। हमारे पास एक बहुत ही अनुभवी कोर ग्रुप है। जीतने की मानसिकता उन सीनियर खिलाड़ियों से आती है। ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी मदद करते हैं। मेरा काम टीम में आने वाले नए खिलाड़ियों को निखारने का प्रयास करना है। मेगा ऑक्शन के बाद हमारे पास काफी नए चेहरे थे। मुझे लगता है कि उन्हें यह बताना कि हम कैसे काम करते हैं और यह एटीट्यूड रखना कि हम किसी भी स्थिति में हार नहीं मानेंगे, हमेशा काम करता है।" मुंबई ने अब तक पांच आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। एमआई ने यह खिताब रोहित की कप्तानी में जीते। 2024 से मुंबई की बागडोर हार्दिक पांड्या के पास है।

ये भी पढ़ें :  ऐसे हुआ मिचेल स्टार्क का काम तमाम, नितीश रेड्डी के थ्रो पर ऋषभ पंत की मुस्तैदी आई भारत के काम

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment