आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पहले ही मैच में खाता भी नहीं खोल पाए रोहित शर्मा, डक पर लौटे पवेलियन

चेन्नई
आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम भिड़ रही हैं। इस मैच में ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा के लिए दिन आज अच्छा नहीं रहा। रोहित के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब उनका भी नाम शामिल हो गया है।

ये भी पढ़ें :  इंग्लैंड की वनडे टीम का संकट: 2023 विश्व कप के बाद 5वीं सीरीज भी गंवाई

रोहित डक पर लौटे पवेलियन
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में रोहित शर्मा डक पर आउट हुए। भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के बाद यह उनका पहला टी20 मैच था। रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार आईपीएल में डक (शून्य) पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें :  सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए, मुंबई को मिला 163 का टारगेट

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा तीन गेंद में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। पिछले साल बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद यह उनका पहला टी20 मैच था। रोहित का यह आईपीएल में 18वां डक था। इसके चलते अब वे दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल के साथ इस अनचाहे रिकॉर्ड में शामिल हो गए हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment