हनुमानगढ़ विधायक के विवादित बयान के खिलाफ सर्व समाज ने किया प्रदर्शन

हनुमानगढ़,

 हनुमानगढ़ विधायक के एक विवादित बयान के खिलाफ सर्व समाज ने शुक्रवार को जिला कलेक्टरेट पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और प्रशासन को 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि विधायक ने जाट समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है।

सर्व समाज ने एकजुट होकर की कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन के दौरान विभिन्न समाजों के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए विधायक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। वक्ताओं ने विधायक पर समाज में फूट डालने और क्षेत्र की शांति भंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अब हाथों हाथ देगा बिजली के बिल, 1 जनवरी से लागू होगी व्यवस्था

प्रशासन से वार्ता, निष्पक्ष जांच का आश्वासन
प्रदर्शन के दौरान सर्व समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और अपनी मांगों को रखा। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-दौसा में दलदली रास्ते से श्मशान तक पहुंची शव यात्रा, रास्ते पर दबंगों का कब्जा

7 दिन का अल्टीमेटम, उग्र आंदोलन की चेतावनी
सभा को संबोधित करते हुए सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने विधायक पर जिले के विकास कार्यों को बाधित करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने प्रशासन को 7 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में विधायक पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment