टी ब्रेक तक बिखरी SA की बल्लेबाज़ी, बुमराह–कुलदीप–सिराज ने मचाई तबाही

नई दिल्ली 
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। पहले दिन के दो सेशन का खेल हो चुका है। टी ब्रेक तक साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर 154 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। लंच ब्रेक तक तीन विकेट खोने के बाद साउथ अफ्रीका ने और 5 विकेट दूसरे सेशन में गंवाए। साउथ अफ्रीका को एडन मार्करम और रयान रिकल्टन की जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े थे, लेकिन इसके बाद टीम संघर्ष करती नजर आई। भारतीय प्लेइंग XI देख सब हैरान है। शुभमन गिल ने चारों स्पिनर -वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा- को खिलाने का फैसला किया है। साई सुदर्शन बाहर हैं। ऋषभ पंत की प्लेइंग XI में वापसी हुई है, वहीं ध्रुव जुरेल भी टीम में हैं।

ये भी पढ़ें :  इंग्लैंड में U19 टीम ने अंग्रेजों को वनडे में 231 रन से पीटा, गजब मैच में ठोके थे 444 रन

अक्षर को भी मिली सफलता
अक्षर पटेल को दूसरे सेशन के आखिर में सफलता मिली। 23 गेंदों में 3 रन कॉर्बिन बॉश ने बनाए। अक्षर ने उनको lbw आउट किया। भारत को इस तरह आठवीं सफलता मिली और टी ब्रेक का ऐलान हो गया। साउथ आफ्रीका का स्कोर 154/8 है।

सिराज को एक ही ओवर में मिली दूसरी सफलता
मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में दूसरा विकेट मार्को यानसेन को आउट कर भारत को दिलाया। साउथ अफ्रीका ने सात विकेट खो दिए हैं। यानसेन खाता नहीं खोल पाए। सिराज ने उनको बोल्ड कर दिया।

ये भी पढ़ें :  Ind vs Aus T20I: सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर सबकी नजरें, लेकिन कप्तान हैं पूरी तरह निश्चिंत

सिराज को भी मिली सफलता
मोहम्मद सिराज ने भारत को छठी सफलता दिलाई। इस मैच में उनकी ये पहली विकेट है। 36 गेंदों में 16 रन बनाकर काइल वैरेनी आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके जड़े।

Share

Leave a Comment