Sawan 2023 : श्रावण मास के पहले सोमवार मंदिरों में उमड़ी शिवभक्‍तों की भीड़, शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, कटगी/कसडोल, 10 जुलाई, 2023

कटगी। आज श्रावण मास का पहला सोमवार है। कटगी के प्रसिद्ध बड़े मंदिर, शनि देव मंदिर सहित अन्‍य भी शिवालयों में सुबह से भक्‍तों की भीड़ उमड़ चुकी है। बड़ी संख्‍या में भक्‍त मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से पूरा गांव गूंज रहा है।

इस साल दो माह तक चलने वाले श्रावण मास में आठ सोमवार का संयोग बन रहा है। 10 जुलाई को पड़ रहे पहले श्रावण सोमवार की पूर्व संध्या पर शिव मंदिरों की आकर्षक विद्युत साजसज्जा की गई।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : CM भूपेश बघेल अम्बेडकर चौक में डॉ. भीम राव अम्बेडकर की नवीन प्रतिमा स्थापना हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में हुए शामिल

शिव मंदिरों में ब्रह्म मुहूर्त से ही पूजा- अर्चना का दौर शुरू हुआ है। इसके पश्चात श्रद्धालु सुबह से दोपहर तक जलाभिषेक कर रहे हैं। शिव मंदिरों में विविध रूपों में श्रृंगार किया गया है। बाबा भोले की भक्ति में पूरा गांव सराबोर है।

कटगी के शिव मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां मंदिर के नीचे से जल बारह महीने निकलते रहता है। गांव के वृद्ध जन बताते हैं कि यहां जल कहां से निकल रहा है यह किसीको पता नही है। पहले वैज्ञानिकों के द्वारा जल निकलने के ऊपर तक खुदाई करके देखा जा चुका है परंतु किसीको अभी तक इसका रहस्य पता नहीं लगा है। जल कि एक ये भी विशेषता है कि पानी गर्मी के दिनों में पानी ठंडा और ठंड में गर्म निकलता है।

ये भी पढ़ें :  कई IPS इधर से उधर : संतोष सिंह को मिली बिलासपुर SP के रुप में ज़िम्मेदारी...अभिषेक होंगे राजनांदगांव SP...देखें पूरी लिस्ट

इस साल आठ सोमवार

पं. भुवनेश्वर दुबे के अनुसार 19 साल बाद श्रावण मास में पुरुषोत्तम मास का संयोग बनने से इस साल श्रावण महीना 59 दिनों तक रहेगा। दो महीने का श्रावण होने से आठ सोमवार का संयोग बन रहा है। आठों सोमवार पर शिवलिंग का रुद्राभिषेक और मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : मुख्यमंत्री का युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी रोक लगाने की दिशा में लिया गया अभूतपूर्व कदम

 

पहला सोमवार – 10 जुलाई

दूसरा सोमवार – 17 जुलाई

तीसरा सोमवार – 24 जुलाई

चौथा सोमवार – 31 जुलाई

पांचवा सोमवार – 07 अगस्त

छठा सोमवार – 14 अगस्त

सातवां सोमवार – 21 अगस्त

आठवां सोमवार – 28 अगस्त

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment