ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल कटगी में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव…. शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को दिए ये प्रेरणा मंत्र

 

 

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, कटगी/कसडोल, 01 जुलाई, 2023

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल कटगी में आज 01 जुलाई शनिवार को शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के सभी मैडम, सर उपस्थित रहे। शिक्षकों ने बच्चों के आरती उतारकर, माथे पर तिलक लगाकर, माला पहनाकर और मुंह मीठा कराकर शाला में स्वागत किया। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 की शुरुआत हो गई है। बच्चों को पुस्तक और स्कूल ड्रेस भी वितरण किया गया। विद्यालय में अध्ययन व अध्यापन का कार्य भी प्रारंभ हो गया है।

 

ये भी पढ़ें :  ब्लेस बस्तर प्रार्थना महोत्सव को लेकर विवाद

कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षकों ने सरस्वती माता की पूजा की। इसके बाद स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों को चॉकलेट देकर स्वागत किया गया। शिक्षकों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें नियमित रूप से शाला आने और मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया उन्होंने यहां उपस्थित अभिभावकों को भी अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने और मन लगाकर पढ़ने के लिए बच्चों को प्रेरित करते रहने की बात कही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment