हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

हैदराबाद 
हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट प्रशासन को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट ऑपरेशन शुरू कर दिया। बेगमपेट डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के अनुसार, खतरे की सूचना सुबह ही मिल गई थी। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया और हवाई अड्डे तथा उसके आसपास के परिसर में गहन जांच की गई।

ये भी पढ़ें :  नई दिल्ली में CRPF स्कूल के पास भयानक धमाका, NIA, NSG, FSL और दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

इससे पहले कोच्चि से ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचने के वाद दिल्ली आ रहे इंडिगो के विमान में बम की धमकी के बाद मंगलवार को नागापुर में आपातकालीन लैंडिंग करायी गयी। यह विमान मस्कट से कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचा था और वहां से सुबह 9.31 बजे दिल्ली के लिए घरेलू उड़ान के रूप में रवाना हुआ था।

ये भी पढ़ें :  Yoga Day 2023 : UN में भारत का डंका, PM मोदी की अगुवाई में 180 देशों के प्रतिनिधि करेंगे योग

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आधिकारिक ईमेल आईडी पर इंडिगो की उड़ान में बम की धमकी मिली थी। इसके बाद एयरपोर्ट पुलिस कंट्रोल ब्यूरो (बीएपीसी) को बुलाया गया और धमकी को विशिष्ट घोषित किया गया। सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करायी गयी। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद 157 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ विमान दिल्ली के लिए रवाना होगा।

ये भी पढ़ें :  दीपावली के इस अवसर पर पीएम मोदी ने बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का उपहार दिया: विधायक घनश्याम सराफ

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment