द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सीजन 3 में सलमान खान पहले गेस्ट के रूप में आएंगे नजर

मुंबई

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सीजन 3’ 21 जून से शुरु होने वाला है. शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. शो के पहले एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान बतौर पहले गेस्ट नजर आने वाले हैं. सामने आए प्रोमो में वो अपने मजाकिया अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो में वो अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ और आमिर खान की गर्लफ्रेंड पर बात करते दिख रहे हैं.

इस सीजन के पहले मेहमान बने सलमान खान
बता दें कि सलमान खान ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सीजन 3’  के पहले गेस्ट हैं. प्रोमों में सबसे पहले कपिल शर्मा सलमान से कहते हैं कि आमिर खान ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड को दुनिया से रूबरू कराया. वो रुक नहीं रहे हैं और आप कर ही नहीं रहे हैं. जिसका जवाब देते हुए सलमान खान कहते हैं आमिर की बात दी कुछ और है. वो परफेक्शनिस्ट है. जब तक वो शादी को एकदम परफेक्ट नहीं करते. जिसके बाद सभी उनका मजाकिया जवाब सुनकर हंसी से लोटपोट हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें :  अगर आपका Gmail बार-बार भर जाता है, तो ये टिप्स अपनाएं और खाली करें अपना Gmail अकाउंट

सलमान ने खुद की फिल्म ‘सिकंदर’ पर कसा तंज
इसके अलावा शो के प्रोमो में सलमान खान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन को लेकर भी मजाक उड़ाया है. शो में सलमान खान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में स्वैग में दिखाई दिए हैं. प्रोमो में एक और मजेदार पल तब आया जब सलमान ने कपिल शर्मा को याद दिलाया कि वह पहले उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के प्रोड्यूसर थे. लेकिन अब नेटफ्लिक्स ने कपिल को अपने साथ जोड़ लिया. इसपर कपिल मुस्कराते हुए मजाक में कहते हैं कि “नेटफ्लिक्स ने उन्हें आपसे छीन लिया.”

ये भी पढ़ें :  itel Alpha Pro स्मार्टवॉच: जानें फीचर्स और कीमत

पुराने चेहरों की शो में हुई वापसी
बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सीजन 3’ के प्रोमो में नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आ रहे हैं. इनके अलावा शो में कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा जैसे पुराने चेहरे भी नजर आ रहे हैं.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment