सहवाग और आरती शादी के 20 साल के बाद अलग हो सकते हैं , तलाक तक पहुंच चुकी है बात

नई दिल्ली
 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक वीरेंद्र सहवाग अपनी शादी के 20 साल बाद पत्नी आरती अहलावत से अलग होने वाले हैं। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार दोनों कुछ महीने से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से भी सहवाग और आरती ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। सहवाग और आरती की शादी साल 2004 में धूम-धाम से हुई थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद अलग होने की बात तेजी से वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें :  जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप: स्पेन से हार के बाद भारत 10वें स्थान पर, अभियान निराशाजनक अंत के साथ खत्म

दरअसल वीरेंद्र सहवाग और उनकी वाइफ के बीच रिश्ते में खटास को लेकर तब बातें सामने आई जब पिछले साल सहवाग ने दिवाली के समय अकेले पूजा करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी। इस फोटो में सहवाग के दोनों बेटे और सिर्फ उनकी मां थी। उनकी पत्नी तस्वीर में कहीं दिखाई नहीं दी थीं। इसके बाद से भी सोशल मीडिया पर किसी तरह की सहवाग और उनकी वाइफ को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है, जिसके कारण की अब उनके तलाक की खबरें वायरल हो रही है।

दो बच्चों के माता-पिता हैं सहवाग और आरती

ये भी पढ़ें :  एशेज का धमाकेदार आगाज़: इंग्लैंड ने झटके में 100+ रन ठोके, ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे

सिर्फ इतना ही नहीं, वीरेंद्र सहवाग दो सप्ताह पहले विश्व नागायक्षी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। यहां भी उनके साथ उनकी वाइफ नहीं थी। ऐसे में अब वीरेंद्र सहवाग की तरफ जब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आ जाता है मीडिया में उनके रिलेशनशिप को लेकर खबर निश्चित रूप से चलती रहेगी। बता दें कि वीरेंद्र सहवाग और आरती के दो बेटे हैं। उनके बड़े बेटे का नाम आर्यवीर सहवाग है जिनका जन्म 2007 में हुआ था। वहीं छोटे बेटे का नाम वेदांत हैं। वेदांत का जन्म 2010 में हुआ था। ये दोनों अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए क्रिकेटर बने और दिल्ली के लिए एज ग्रुप क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  T20 World Cup 2026 से पहले श्रीलंका का मास्टरस्ट्रोक, पूर्व भारतीय कोच को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी सहवाग इस खेल के साथ अलग-अलग भूमिकाओं में दिखते रहे हैं। हालांकि, इन सबके बीच वीरेंद्र सहवाग ने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट ही रखा। ऐसे में अब जब तक सहवाग या फिर आरती की तरफ से कोई बयान नहीं आ जाता तलाक की खबर की ये अफवाह चलती रहेगी।

Share

Leave a Comment