योगेश कुमार, न्यूज़ राइटर, रायपुर, 22 जुलाई 2024
रायपुर। आज श्रावण मास का पहला दिन हैं इस बार श्रावण माह सोमवार से शुरू होकर सोमवार पर ही खत्म होगा। श्रावण मास में प्रदोष काल में शिव पूजन करने पर मनोरथ शीघ्र सिद्ध होते हैं।
बताया जा रहा है की सूर्योदय से लेकर रात तक सिद्धि योग बना है राजधानी के मंदिरों में आज भक्तों का तांता लगा रहेगा बेलपत्र, चंदन, गंगाजल, गाय का कच्चा दूध, भांग, धतूरा आदि महादेव पर भक्त चढ़ाव चढ़ाते हैं आपको बता दे की इस बार सावन माह में 26 जुलाई और 14 अगस्त को सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग बनेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग में किसी भी तरह के अनुष्ठान के लिए मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है।
भगवान शिव को विशेष प्रिय श्रावण मास जो की 22 जुलाई से शुरुआत हो चुकी है। यह 19 अगस्त तक चलेगा। पूरे माह भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक आदि का दौर चलेगा। इसके लिए शिव मंदिरों में तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बार श्रावण मास कई कारणों से विशेष फलदायी हो गया है। पांच सोमवार इस बार श्रावण मास में होंगे। पहले और पांचवें सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। साथ ही यह योग पूरे मास में नौ बार बनेगा। पंडितों के अनुसार इस बार श्रावण मास अतिशुभ फलदायी है।