सिद्धारमैया CM और शिवकुमार ने डिप्टी CM की ली शपथ, राहुल बोले- कांग्रेस को समर्थन देने के लिए दिल से धन्यवाद

 

राधेश्याम मिश्रा, न्यूज राइटर, कर्नाटक, 20 मई, 2023


सिद्धारमैया ने आज दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं डी.के. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बने। साथ ही आठ अन्य विधायक ने भी मंत्री पद की शपथ ली। बेंगलुरु में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ विपक्ष के क्षेत्रीय दलों के दिग्गज भी शामिल हुए। इस मौके को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले गैर भाजपाई खेमे के लिए एकजुटता दिखाने के तौर पर भी देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  पश्चिमी विक्षोभ के कारण देशभर में बदला मौसम का मिजाज, मध्यम बारिश और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

कांग्रेस को समर्थन देने के लिए दिल से धन्यवाद- राहुल गांधी

शपथ ग्रहण के बाद समारोह में राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता को मैं दिल से और कांग्रेस पार्टी की ओर से धन्यवाद करता हूं। आपने पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया. पिछले 5 सालों में आपने कौन सी मुश्किलें सही, यह आप और हम जानते हैं। मीडिया में लिखा गया कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी क्यों जीती। इस जीत का सिर्फ एक कारण है और वह है कांग्रेस कर्नाटक के गरीबों, पिछड़ों, दलितों के साथ खड़ी हुई।

ये भी पढ़ें :  मस्जिद विवाद में बुलडोजर ऐक्शन पर अड़े थे हिंदू, मुस्लिम खुद अवैध हिस्सा तोड़ने को तैयार

 

सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली

सिद्धारमैया ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। साथ ही डॉ. जी. परमेश्वर, के.एच. मुनियप्पा, के.जे. जॉर्ज और एम.बी. पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बी.जेड. ज़मीर अहमद खान ने भी नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार में मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

ये भी पढ़ें :  कर्नाटक चुनाव परिणाम से साफ हो गया है कि अब देश में मोदी का जादू खत्म हो चुका है- सीएम बघेल

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment