तेज़ वॉल्यूम पर लंबे समय तक न सुने गाने, नहीं तो जल्दी ख़राब होगा स्मार्टफोन का स्पीकर

नई दिल्ली

आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गलत इस्तेमाल से आपके फोन के स्पीकर को नुकसान पहुंच सकता है? अक्सर लोग स्पीकर की सही देखभाल नहीं करते, जिससे आवाज़ कम होना, फटने जैसी दिक्कतें आने लगती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके स्मार्टफोन का स्पीकर लंबे समय तक बेहतरीन साउंड क्वालिटी प्रदान करे, तो इन सावधानियों का पालन करें।

तेज़ वॉल्यूम पर लगातार ऑडियो न चलाएं
हाई वॉल्यूम पर लंबे समय तक म्यूजिक या वीडियो चलाने से स्पीकर की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है। इससे स्पीकर के अंदर मौजूद डायफ्राम डैमेज हो सकता है और आवाज़ फटने लगती है। बेहतर होगा कि मध्यम वॉल्यूम पर ही ऑडियो सुने।

ये भी पढ़ें :  रतन टाटा ने अमिताभ से कुछ पैसे उधार मांगे थे

पानी और धूल से बचाएं
स्पीकर में पानी या धूल जाने से उसकी साउंड क्वालिटी प्रभावित होती है। बारिश में या नमी वाली जगहों पर फोन इस्तेमाल करने से बचें। अगर फोन में पानी चला जाए, तो तुरंत सुखाने के लिए इसे चावल में रखें या ब्लोअर से हल्की हवा दें।

ब्लूटूथ स्पीकर और ईयरफोन का उपयोग करें
अगर आप लंबे समय तक गाने या वीडियो देखते हैं, तो बेहतर होगा कि ब्लूटूथ स्पीकर या ईयरफोन का उपयोग करें। इससे आपके फोन के इनबिल्ट स्पीकर पर ज़्यादा लोड नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें :  9, 18 या 27 तारीख को जन्मे लोगों पर बनी रहती है हनुमान जी की कृपा

सॉफ़्टवेयर अपडेट करें
कभी-कभी स्पीकर की खराब आवाज़ का कारण सॉफ़्टवेयर इशू भी हो सकता है। फोन के ऑडियो सेटिंग्स को जांचें और समय-समय पर अपडेट करें।

अनावश्यक ऐप्स से बचें
कई थर्ड-पार्टी ऐप्स स्पीकर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यदि कोई ऐप अचानक अत्यधिक लाउड साउंड प्ले कर रहा है, तो उसे तुरंत हटा दें।

कंप्रेस्ड या लो-क्वालिटी ऑडियो से बचें
कम गुणवत्ता वाले या ज़रूरत से ज़्यादा कंप्रेस्ड ऑडियो फाइल्स स्पीकर पर अतिरिक्त दबाव डाल सकती हैं। हमेशा हाई-क्वालिटी म्यूजिक या वीडियो फाइल्स को ही सुनें।

ये भी पढ़ें :  केबीसी के मंच पर मनु भाकर ने सुनाया अमिताभ की फिल्म मोहब्बतें का डायलॉग

स्पीकर साफ करें लेकिन सही तरीके से
समय-समय पर स्मार्टफोन के स्पीकर की सफाई करें। इसके लिए सॉफ्ट ब्रश या कॉटन स्वैब का इस्तेमाल करें। पानी या किसी हार्ड केमिकल का उपयोग करने से बचें।

अगर आप चाहते हैं कि आपके स्मार्टफोन का स्पीकर लंबे समय तक बेहतर काम करे, तो उपरोक्त सावधानियों का पालन करें। सही देखभाल से न सिर्फ आपके फोन की साउंड क्वालिटी बनी रहेगी, बल्कि यह लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के चलेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment