तो क्या कल भारत बंद नहीं होगा! सोशल मीडिया X में छाया हैशटैग, भारत बंद के बीच आई नई ख़बर, पढ़ें क्या स्थिति है आंदोलन की?

नेशनल डेस्क, न्यूज राइटर, नई दिल्ली, 20 अगस्त 2024

 

भारत में 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसके तहत पूरे भारत में बंद का ऐलान किया गया है, जिससे भारत में सामान्य गतिविधियां प्रभावित हो और रोष प्रकट किया जा सके। लेकिन दूसरी ओर सोशल मीडिया में ‘भारत बंद नहीं होगा’ कहते हुए बहुत से लोग अपनी बातें लिखने लगे हैं।

 

ये भी पढ़ें :  सिनवार की उंगली काट ले गए इजरायली सैनिक ? पोस्टमार्टम से मिली बड़ी जानकारी
X में ट्रेंडिंग देखें

 

ट्रेंडिंग में ‘भारत बंद नहीं होगा’ टॉप पर 

एक तरफ भारत बंद को लेकर बहुत सारे संगठन लगातार अपील कर रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में ‘भारत बंद नहीं होगा’ के नाम से सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग हैशटैग चल रहा है। इससे साफ है कि अपनी-अपनी विचारधारा के अनुरूप भारत बंद करने वाले और भारत को बंद नहीं होने देने वाले लोग सोशल मीडिया के जरिए ही सही आमने-सामने आ गए हैं। अब देखना यह है कि बुधवार को बुलाया गया भारत बंद कितना सफल हो पता है?

ये भी पढ़ें :  बीजेपी ने जम्मू रीजन की सभी 43 विधानसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार, वैली की 28 सीटों पर नहीं उतारे कैंडिडेट

 

भारत बंद पर किन सुविधाओं पर असर पड़ेगा, इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सार्वजनिक परिवहन सेवाओं और कुछ निजी दफ्तरों पर इसका असर देखा जा सकता है।

 

 

क्या क्या खुला रहेगा?

भारत बंद पर सभी प्रकार की सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं खुली रहेंगी। इस कड़ी में सभी अस्पताल, एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाएं शुरू रहेंगी। वहीं, अभी तक सरकारी बैंकों के बंद रहने को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। ऐसे में सभी सरकारी बैंक और सरकारी दफ्तर भी खुले रहेंगे।

Share

Leave a Comment