मध्य प्रदेश के कुछ शहर भी महानगर बनने की दौड़ में, इंदौर में अब महानगरों की तर्ज पर डबल डेकर बस भी दौड़ने वाली है

इंदौर
इंदौर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और नागरिकों को सुविधा दिलाने के लिए लंबे समय से डबल डेकर बस चलाने का प्रयास हो रहा था. इस प्रयास को अब सफलता मिली है. इंदौर के महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने बताया कि डबल डेकर बस का इंतजार खत्म हो गया है. डबल डेकर बस इंदौर पहुंच गई है, जिसे जल्द ही ट्रायल रन पूरा कर शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :  मरीमाता - बड़ा गणपति चौराहे के फ्लाईओवर के सर्वे काम पूरा, बारिश के बाद शुरू होगा निर्माण

यात्रियों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
महापौर के मुताबिक, इंदौर की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है. इसके अलावा, बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. डबल डेकर बस से दो बसों की सवारी एक ही वाहन में सफर करेगी, जिससे यातायात का दबाव भी कम होगा. इसी बात को ध्यान में रखते हुए डबल डेकर बस चलाने के प्रयास लंबे समय से किए जा रहे थे.


ये भी पढ़ें :  तुर्की बना सबसे बड़ा हमलावर ड्रोन सप्लायर, मार्केट में 65% सेल, अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ा

महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मदद से इंदौर के लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. अभी तक महानगरों में ही डबल डेकर बस का चलन था. इंदौर प्रदेश का पहला ऐसा शहर होगा जहां डबल डेकर बस सड़कों पर चलेगी.

बस की ऊंचाई 15 फीट
इंदौर को समर्पित होने वाली डबल डेकर बस की लंबाई चौड़ाई भी आम बसों की तुलना में अधिक है. बस की लंबाई की बात की जाए तो यह 9 मीटर है जबकि ऊंचाई लगभग 15 फीट के आसपास है. इस बस में एक साथ 60 यात्रियों के बैठने की क्षमता है.

ये भी पढ़ें :  देश के सबसे धनी मंदिर, अरबों रुपये का चढ़ावा, करोड़ों रुपये देते टैक्स

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment