साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का जीता खिताब, जाने किस टीम के पास कौन सी ICC ट्रॉफी?

 नई दिल्ली

WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। 27 साल के लंबे अंतराल के बाद साउथ अफ्रीका कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा है। अब अगला आईसीसी टूर्नामेंट 2026 में टी20 वर्ल्ड कप के रूप में होगा। ऐसे में आईए जानते हैं आईसीसी की चार ट्रॉफी -वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और WTC मेस- किस-किस के बात है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पास एक-एक आईसीसी ट्रॉफी है और भारत दो का वर्ल्ड चैंपियन है।

वनडे वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया)
पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब डिफेंड नहीं कर पाई हो, मगर उनके पास अभी भी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब है। कंगारुओं ने भारत को खिताबी मुकाबले में उन्हीं की सरजमीं पर हारकर यह खिताब अपने नाम किया था। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। यह उनका 6ठा वनडे वर्ल्ड कप का खिताब है।

ये भी पढ़ें :  12 गेंदों में चाहिए थे 27 रन, 5 गेंद रहते ही मिली जीत... कीरोन पोलार्ड ने दिखाया अपना खौफनाक रूप

टी20 वर्ल्ड कप (भारत)
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत को वनडे वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा था, मगर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा टीम 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के रूप में खत्म करने में कामयाब रही थी। फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज की थी। भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी, वहीं 2007 के बाद यह टीम इंडिया का पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब था।

ये भी पढ़ें :  लखनऊ ने जीता टॉस, पंजाब को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता

चैंपियंस ट्रॉफी (भारत)
आईसीसी ट्रॉफी की भूख भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीतकर खत्म नहीं हुई। टीम इंडिया 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची। यह भारत का लगातार तीसरा आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल था। इस बार टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की मुश्किल चुनौती थी, मगर आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया ने इस चुनौती को भी पार कर लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। 2013 के बाद भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।

ये भी पढ़ें :  IND vs ENG ODI Squad: चैंपियंस ट्रॉफी में गरजेगा यशस्वी जायसवाल का बल्ला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मेस (साउथ अफ्रीका)
अब डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने WTC मेस अपने नाम की है। एर्डन मार्करम की शतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका लॉर्ड्स के मैदान पर 282 रनों के विशाल टारगेट को चेज करने में कामयाब रही। 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद यह उनका दूसरा खिताब था। दो आईसीसी ट्रॉफी के बीच यह किसी भी टीम का सबसे लंबा समय था। साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment