SP साहब, मेरी पत्नी को छुड़ाकर ले आइए, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बना रखा है बंधक

अंजलि सिंह, सरगुजा

 

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बंधक बनी पत्नी को छुड़ाने पति ने अम्बिकापुर एसपी से गुहार लगाई है। पति का कहना है कि ज्यादा मजदूरी दिलाने का झांसा देकर 3 माह पूर्व कुछ लोगों द्वारा उसे यहां से ले जाया गया था। इसके बाद उसे श्रीनगर में बंधक बना लिया गया है। उसे घर वापस नहीं आने दिया जा रहा है। इससे वह, उसके बच्चे व परिजन परेशान हैं।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरबा में पति से झगड़कर फांसी पर लटकी पत्नी, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केरजू निवासी विजय एक्का ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा है। उसने बताया है कि उसकी पत्नी अजन्ति एक्का 13 अगस्त से लापता है।

उसने आरोप लगाया है कि कुछ लोग मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर ज्यादा मजदूरी दिलाने का झांसा देकर ले गए हैं और उसे बंधक बना लिया गया है। वह अभी श्रीनगर में बंधक बनी हुई है। मोबाइल से बात करने के दौरान पत्नी ने बंधक बनाए जाने की जानकारी पति को दी है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment