मध्यप्रदेश में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण शुरू, 21 साल पुरानी लिस्ट से फर्जी नाम हटाने की तैयारी

भोपाल 

अशोकनगर में मतदाता सूची (voter list) का एसआइआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए 4 नवंबर से बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्र देंगे। जिन्हें भरकर मतदाता बीएलओ के पास जमा कराएंगे। यदि 21 साल पुरानी सूची से मिलान नहीं हुआ तो नोटिस जारी होगा, जिसमे मतदाता को अपने वैध दस्तावेज जमा कराना होगे।

कलेक्टर ने दी जानकारी

कलेक्टर आदित्य सिंह ने प्रेसवार्ता कर एसआइआर (SIR) के बारे में जानकारी दी। जिसमें बताया कि जिले के 6.45 लाख मतदाताओं को 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ प्रपत्र बांटेंगे। दो बार बीएलओ घरों से वह भरे हुए प्रपत्र लेने पहुंचेंगे। इसके बाद प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन होगा और नाम न होने या सुधार के लिए एक महीने दावे आपत्ति का समय होगा।

कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची का वर्ष 1951 से 2004 के बीच आठ बार एसआइआर हो चुका है। पिछला एसआइआर 2002-2004 में हुआ था। इससे पिछली सूची से नाम का मिलान होगा। जिन मतदाताओं के नाम पिछली सूची में नहीं है तो अपने ऐसे परिजनों के नाम व जानकारी दर्ज करना होगी, जिनके 21 साल पुरानी सूची में नाम है। 

ये भी पढ़ें :  चीन ने अमेरिका को टैरिफ पर सुनाई खरी-खरी, भारत के समर्थन में आया सामने

इसलिए हो रहा मतदाता सूची का एसआइआर

बार बार स्थानांतरण होने वाले या प्रवासन के कारण मतदाता का एक से अधिक जगहों पर नाम होना, मृत मतवाताओं के अब तक नाम न हटने और विदेशी लोगों का मतदाता सूची गलत तरीके से नाम दर्ज हो जाने से यह गहन पुनरीक्षण कार्य हो रहा। इससे सूची में सुधार होगा और मतदाता का सिर्फ एक जगह की मतवाता सूची में ही नाम रहेगा, जो मृत हो चुके उनके नाम हटेंगे। जिनके निवास स्थल बदले उनमें सुधार होगा और फर्जी तरीके से विदेशियों के जुड़े नाम हटाए जाएंगे।

जिले में 55 नए मतदान केंद्र बनेंगे

जिले में वर्तमान में 788 मतदान केंद्र हैं। पहले 1500 मतदाताओं तक एक मतदान केंद्र का नियम था। अब अधिकतम मतवाता संख्या 1200 हो गई है। इससे जिले में 55 नए मतदान केंद्र बनेंगे। इससे मतदाताओं को मतदान करने में आसानी होगी। इसके लिए जिले से नए 55 मतदान केंद्रों का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा गया है। इससे जिले में 843 मतदान केंद्र हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें :  भोपाल में भीख लेने और देने पर होगी कार्रवाई, DM ने जारी किया सख्त आदेश

प्रपत्र में मतदाता को भरना होगी यह जानकारी

बीएलओ से मिले प्रफा में मतदाता को जन्म दिनांक, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पिता या अभिभावक का नाम व मतदाता कार्ड नंबर, माता का नाम व मतदाता कार्ड नंबर, जीवनसाथी का नाम व मतदाता कार्ड नंबर भरना होगा। एसआइआर के निर्वाचक नामावली विवरण में मतदाता का नाम, कार्ड नंबर, ऐसे रिश्तेवार का नाम जिसका पुरानी एसआइआर सूची में नाम दर्ज है, उससे रिश्ता, जिला, राज्य का नाम भी दर्ज करना होगा। 

एसआइआर में यह दस्तावेज होंगे मान्य

    किसी केंद्रीय या राज्य या सार्वजनिक उपक्रम के नियमित कर्मचारी व पेंशनर को जारी पहचान फा या पेंशन भुगतान आदेश।
    देश के किसी सरकारी या स्थानीय निकाय, बैंक, डाकघर, एलआइसी का एक जुलाई 1987 से जारी दस्तावेज या प्रमाण पत्र।
    समक्ष अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाणफर, पासपोर्ट, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी मैट्रिक या शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
    सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई निवास प्रमाण पत्र, वन अधिकार प्रमाण पत्र, ओबीसी, एससी एसटी या अन्य जाति प्रमाण पत्र।
    राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, राज्य या स्थानीय निकाय द्वारा तैयार पारिवारिक रजिस्टर सरकार से जारी भूमि या मकान आवंटन प्रभाण पत्र।
    आधार के लिए निर्वाचन आयोग के पत्र दिनांक 9 सितंबर 2025 को जारी निर्देश लागू होंगे।

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश में सूरज की तपिश तेज, गर्मी का असर बढ़ा, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के 20 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा

एसआइआर की यह है प्रक्रिया

    मुद्रण व प्रशिक्षण 28 अक्टूबर से 3 नवंबर
    घर-घर गणना 4 नवंबर से 4 दिसंबर
    प्रारूप सूची प्रकाशन 9 दिसंबर
    दाव-आपत्तियां 9 दिसंबर से 8 जनवरी
    सुनवाई व प्रमाणीकरण – 9 दिसंबर से 31 जनवरी
    अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment