इंदौर-हजरत निजामुद्दीन और डॉ. अंबेडकर नगर-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन, इससे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी

इंदौर
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और ग्रीष्मकालीन यात्रा की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए दो विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें अप्रैल से जून 2025 तक विशेष किराए पर चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।

इंदौर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल
पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर से हजरत निजामुद्दीन के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को संचालित की जाएगी। 4 अप्रैल 2025 से 29 जून 2025 तक चलने वाली यह ट्रेन शाम 17:00 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 05:00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन 5 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक हजरत निजामुद्दीन से शनिवार और सोमवार को सुबह 08:20 बजे प्रस्थान करेगी और रात 21:00 बजे इंदौर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें :  पश्चिम पूर्वी निमाड़ के वनों से वर्ष में 150 करोड़ की आय, 50 हजार महिला-पुरुषों को रोजगार मिला

स्टॉपेज एवं कोच सुविधा
ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच उपलब्ध होंगे।

डॉ. अंबेडकर नगर – पटना स्पेशल (साप्ताहिक)
डॉ. अंबेडकर नगर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को शाम 18:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 18:30 बजे पटना पहुंचेगी। यह सेवा 3 अप्रैल 2025 से 26 जून 2025 तक जारी रहेगी। वापसी में, यह ट्रेन पटना से प्रत्येक शुक्रवार को रात 20:20 बजे चलेगी और अगले दिन रात 23:20 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचगी।

ये भी पढ़ें :  सरकार तीन महीने के भीतर अली तौकीर नेटवर्क को बेनकाब कर विधानसभा के समक्ष रखेगी: हिमंत बिस्वा सरमा

स्टॉपेज एवं कोच सुविधा
यह ट्रेन इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment