खेल मंत्री श्री सारंग ने जूनियर वैडमिंटन खिलाड़ियों को दी बधाई

भोपाल

मध्यप्रदेश मिनी एंड सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट मंदसौर, जो कि 02 से 07 मई तक खेला गया। इसमे प्रदेश के विभिन्न जिलो से 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अंडर 11, अंडर 13 और अंडर 15 मे बालक बालिका वर्ग में मुकाबले खेले गए।

मध्य प्रदेश खेल और युवा कल्याण विभाग, बैडमिंटन डे बोर्डिंग योजना भोपाल के 10 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। बैडमिंटन डे बोर्डिंग भोपाल के खिलाडी स्वर्णिम विकास पाण्डेय ने राज्य स्तरीय मिनी और सब जूनियर प्रतियोगिता में 3 ख़िताब और कृतिका पाठक ने 2 ख़िताब अपने नाम किये। 12 साल के स्वर्णिम ने अंडर 15 का ख़िताब भी जीता।

ये भी पढ़ें :  एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बिंझिया में खेल उत्सव संपन्न

खिलाडियों की उपलब्धि पर खेल मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बधाई दी है। उन्होंने इसे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया है, स्वर्णिम विकास पाण्डेय प्रतिदिन 10 घंटे अभ्यास करते हैं, यही कारण है उन्होंने अंडर 13 और अंडर 15 की राज्य चैंपियनशिप में सभी को परास्त कर यह सफलता अर्जित की।

ये भी पढ़ें :  मोहन यादव का चलता-फिरता घर: फिल्म स्टार्स जैसी वैनेटी वैन में रहेंगे सीएम

स्वर्णिम विकास पाण्डेय और कृतिका पाठक ने की संचालक खेल और युवा कल्याण श्री राकेश गुप्ता से की सौजन्य भेंट

स्वर्णिम विकास पाण्डेय और कृतिका पाठक ने प्रशिक्षक रश्मि मालवीय के साथ संचालक खेल और युवा कल्याण राकेश गुप्ता से सौजन्य भेंट की। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धि से इन्हें अवगत कराया, संचालक खेल ने दोनों खिलाड़ियों अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी।

ये भी पढ़ें :  दिल्ली का बादल, मछली गैंग का सबसे बड़ा ड्रग सप्लायर, अलग-अलग राज्यों से कोड के जरिए डील

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment