खेल मंत्री सारंग ने म.प्र.राज्य खेल अकादमी के सेलिंग खिलाड़ियों को कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई

भोपाल
ओपन थाईलैण्ड राष्ट्रीय चैम्पियनशिप-2025 14 से 18 अप्रैल 2025 तक आयोजन नेशनल सेलिंग क्लब सटटहिप थाईलैण्ड में किया गया। थाईलैण्ड में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 10 देशों की टीमों के लगभग 239 खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की, जिसमें भारत, मलेशिया, थाईलेण्ड, हांगकांग, चीन, म्यांमार, रूस, न्यूजीलैण्ड, जापान और ताईपे देश शामिल थे। चैम्पियनशिप में सेलिंग के 06 इवेन्ट 1. 470 क्लॉस, 2. 420 क्लॉस, 3. एलसीए 4, 6, 7,  4. 29ईआर, 5. ऑप्टिमिस्ट, और 6. होबई-16 इवेन्ट में प्रतिभागिता आयोजित की गई। चैम्पियनशिप में खेल अकादमी के सेलिंग खिलाड़ियों एकलव्य बाथम और अक्षत कुमार दोहरे ने इंटरनेशनल 420 क्लास इवेन्ट में खेल का बेहतर प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता। यह पहला अवसर है कि चैम्पियनशिप खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने सराहनीय खेल प्रदर्शन कर पदक जीता।

ये भी पढ़ें :  परिवहन विभाग जारी कर रहा है ऑनलाइन प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र, पिछले 6 महीनों में एक लाख से अधिक वाहनों की हुई जांच

खेल मंत्री श्री सारंग ने दी खिलाड़ियों को बधाई
खेल मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने थाईलैण्ड में आयोजित इंटरनेशनल चैम्पियनशिप के दोनो पदक विजेता खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुये बधाई दी। खेल संचालक श्री राकेश गुप्ता ने भी दोनो पदक विजेता खिलाड़ी एकलव्य बाथम और अक्षत कुमार दोहरे को बधाई दी है, अक्षत और एकलव्य की टीम ने पहली बार 420 क्लास इवेन्ट में पदक अर्जित किया है। म.प्र. राज्य सेलिंग वाटर स्पोर्ट्स अकादमी बडी झील भोपाल में संचालित है। दोनो पदक विजेता खिलाड़ी खेल अकादमी के सेलिंग प्रशिक्षक श्री नरेन्द्र राजपूत के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।

ये भी पढ़ें :  कन्या-पूजन मातृ-शक्ति की आराधना का प्रतीक: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment