भोपाल
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, भोपाल मंडल के भोपाल एवं इटारसी स्टेशन से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22691/22692 (बैंगलुरू-हजरत निजामुद्दीन- बैंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस) का दक्षिण मध्य रेलवे के गुंतकल मंडल के यादगीर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है।
दिनांक 27 जनवरी, 2025 से गाड़ी संख्या 22692 (हजरत निजामुद्दीन-बैंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस) यादगीर स्टेशन पर 20:38 बजे आगमन और 20:40 बजे प्रस्थान करेगी।
दिनांक 28 जनवरी, 2025 से गाड़ी संख्या 22691 (बैंगलुरू-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस) यादगीर स्टेशन पर 03:03 बजे आगमन और 03:05 बजे प्रस्थान करेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।