बिजली ने किया हाल बेहाल..CM के विभाग का ये हाल! पुराने विद्युत तार से उपभोक्ता परेशान…अब प्रदर्शन की तैयारी में हैं ग्रामीण

      उर्वशी मिश्रा, कटगी, 27 जून, 2024   आदर्श ग्राम पंचायत कटगी के पुराना बस स्टैंड में आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहती है जिसके कारण समस्त ग्रामवासी परेशान हैं। इसकी शिकायत आज गुरूवार को सब स्टेशन कार्यालय कटगी में की गई है। उक्त आवेदन में ग्रामीणों ने बिजली से होने वाले परेशानियों का उल्लेख किया है। आवेदन में परेशानी का मुख्य कारण ट्रांसफॉर्मर से लेकर जायसवाल मेडिकल तक वायर में जगह-जगह जोड़, ढीलेपन और जुगाड़ व्यवस्था के कारण आये दिन बिजली आपूर्ति बाधित का भी उल्लेख है।…

Read More