डॉ. शाहीन और भाई के कथित क्लास में जिहाद को धार्मिक संदर्भ में पढ़ाने का आरोप

लखनऊ  फरीदाबाद विस्फोटक और दिल्ली ब्लास्ट में गिरफ्तार लखनऊ की डॉक्टर शाहीन शाहिद और उसके भाई डॉ परवेज अंसारी यूपी और देश के अलग हिस्सों में अटक की पाठशाला चला रहे थे. दोनों से अब तक हुई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि डॉ शाहीन वीडियो कॉल के माध्यम से लड़कियों को जिहाद की ट्रेनिंग दे रही थी.  जबकि उसका डॉ परवेज और साथ डॉ आरिफ युवाओं को जिहाद में शामिल होने के लिए ब्रेनवॉश कर रहा था. तीनों मुस्लिम युवकों और युवतियों को कहते थे कि ‘यह आतंक की…

Read More