119 साल का सूखा टूटा: क्रिस्टल पैलेस ने एक साल में जीते दो बड़े खिताब

लंदन  इंग्लैंड की फुटबॉल क्लब क्रिस्टल पैलेस का स्थापना 1905 में हुई थी। 119 साल तक टीम एक भी मेजर ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी। अब 2025 में एक के बाद एक टीम ने दो बड़ी ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मई में पैलेस ने एफए कप का खिताब जीता था। वहां फाइनल में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ क्रिस्टल पैलेस ने उलटफेर किया था। अब क्लब ने लिवरपूल को हराकर कम्युनिटी शील्ड भी अपने कर लिया है। कम्युनिटी शील्ड इंग्लिश फुटबॉल का मैच है जो पिछले प्रीमियर लीग सीजन के…

Read More