युवा फुटबॉलर लमीन यामाल और स्पैनिश इन्फ्लुएंसर फाति वाजक्वेज के बीच रिश्ते की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल

स्पेन स्पेन और बार्सिलोना के उभरते फुटबॉल सितारे लामिन यमल इन दिनों मैदान के बाहर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. महज 17 साल के यमल और 30 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फाती वाज़क्वेज़ के बीच डेटिंग की अफवाहें तब तेज़ हुईं जब दोनों की छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. बताया जा रहा है कि दोनों ने इटली में एक ही लोकेशन से अपनी तस्वीरें साझा की थीं. यमल ने 12 जून को अपनी वेकेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, जिनमें…

Read More