नई दिल्ली उषा इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत प्रतिष्ठित 14वीं डीजीसी लेडीज एमेच्योर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2024 मंगलवार को प्रतिष्ठित दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) में शुरू हुई। डीजीसी के अध्यक्ष राज खोसला और राष्ट्रीय चैंपियन गौरी मोंगा ने औपचारिक टी-ऑफ किया। कुल 110 महिलाओं के साथ, चैंपियनशिप, एक 3-दिवसीय 54-होल टूर्नामेंट, 19 से 21 नवंबर तक लोधी और पीकॉक कोर्स के ग्रीन्स पर होगा। इनमें से 22 महिलाएं मुख्य ड्रॉ में प्रतिस्पर्धा करेंगी। पिछले साल की तरह इस साल की चैंपियनशिप भी वर्ल्ड एमेच्योर गोल्फ रैंकिंग (डब्ल्यूएजीआर) इवेंट होगी। वर्ल्ड एमेच्योर गोल्फ…
Read More