कांकेर। जिले के चारामा क्षेत्र में रेत तस्करी का मामला फिर सुर्खियों में है. यहां 10 से अधिक रेत खदानें संचालित हो रही हैं. रेत माफिया अपने अवैध रेत खदान का संचालन करने किसी भी हद तक जा रहे हैं. मचांदुर गांव में रेत माफियाओं ने तो सारी हदे पार करते हुए निजी जमीन पर ही बिना अनुमति सड़क बनवा दी. इसका विरोध जब जमीन मालिक ने किया तो उसकी बातों को दरकिनार कर देर रात भी धडल्ले से रेत की तस्करी की जा रही है. क्षेत्रीय कांग्रेस नेता ठाकुरराम…
Read More