कान्ह व सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने की योजना तैयार, हटेंगे 2595 अवैध कब्जे, नोटिस जारी,510 करोड़ खर्च होंगे

इंदौर  साबरमती नदी की तर्ज पर कान्ह व सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने की योजना तैयार हो गई है। कंसल्टेंट कंपनी मेहता एंड एसोसिएट ने कान्ह, सरस्वती और नहर भंडार क्षेत्र का फिजिबिलिटी सर्वे कर 19.38 किमी क्षेत्र में होने वाले कार्यों की डीपीआर आइडीए को सौंप दी है। इसमें 510.32 करोड़ खर्च होंगे। इस राशि के लिए आइडीए दिल्ली के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय से अर्बन चैलेंज फंड की मांग का प्रस्ताव राज्य शासन के माध्यम से भेजेगा। योजना में सरकार नदियों को पुनर्जीवित करने में सहयोग करती…

Read More