आजकल ऑनलाइन पेमेंट के चलन की वजह से लोगों ने पॉकेट में पर्स रखना बंद कर दिया है। इसकी वजह से ड्राइविंग करते समय साथ में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी रखना मुश्किल हो जाता है। अगर आप फोन में आरसी और डीएल की फोटो क्लिक करके रख भी लें, तो पुलिस उसे वैलिड नहीं मानती। ऐसे में आपके काम आती है एक सरकारी ऐप, जिसका नाम mParivahan है। अगर आप इस ऐप में अपना डीएल और आरसी रखते हैं, तो पुलिस भी आपके डीएल और आरसी को एक वैलिड डॉक्यूमेंट…
Read More
