इंदौर के उत्कर्ष की नीट यूजी-2025 में सेकेंड रैंक, टॉप 100 में एमपी के 4 स्टूडेंट

इंदौर  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को NEET UG 2025 का बहुप्रतीक्षित परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार भी मध्यप्रदेश के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंदौर के उत्कर्ष अवधिया ने 99.9 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर पूरे राज्य को गर्वित किया है। टॉप 100 में एमपी से कुल 4 छात्र टॉप 100 में एमपी से कुल 4 छात्र शामिल हैं। अगम जैन (AIR 45), अनुभव पांडे (AIR 79) और मोहित भारती (AIR 82)। वहीं छिंदवाड़ा की स्तुति पांडे ने 18302वीं रैंक हासिल…

Read More