पांढुर्ना की महिलाओं ने बनाई बीज वाली राखी, प्यार भी बंधेगा और पेड़ भी उगेंगे

पांढुर्ना  भाई-बहन के प्यार की निशानी राखियां सिर्फ कलाइयां ही नहीं सजाएंगी बल्कि ये धरती का भी श्रृंगार करेंगी. पांढुर्ना के परड़सिंगा में महिलाओं का एक समूह ऐसी राखियां तैयार कर रहा है, जिनमें सब्जियों और पेड़ों के बीज भरे गए हैं. जब ये राखियां जमीन पर गिरेगी या बोई जाएंगी, तो वे एक नए जीवन को जन्म देंगी. इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण करना है. 'ग्राम आर्ट प्रोजेक्ट' की यह पहल भाई-बहन के रिश्ते को सिर्फ भावनात्मक नहीं, बल्कि पर्यावरणीय रूप से भी समर्पित बना रही है. बीजों…

Read More