भोपाल वाजपेयी नगर मल्टी में पांच की वर्ष मासूम बच्ची आसपास के सभी लोगों की चहेती थी। वह हंसमुख स्वभाव की होने से किसी के भी बुलाने पर चली जाती थी, लेकिन मंगलवार दोपहर जब पड़ोस के अंकल ने उसे बुलाया तो उसे मालूम भी नहीं था कि वह मौत के आगोश में जाने वाली है। कमरे में पहुंचते ही दरिंदे बने अतुल निहाले ने उसे दबोच लिया। इस वहशीपन का जब मासूम ने विरोध किया तो उसका गला दबा दिया, जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद जो कुछ…
Read More