जिद और जोश का कमाल: कोको गॉफ ने वुहान ओपन में पेगुला को हराकर खिताब जीता

वाशिंगटन  अमेरिकी स्टार टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) ने  अपने हमवतन जेसिका पेगुला को 6-4, 7-5 से हराकर वुहान ओपन 2025 का खिताब अपने नाम किया। 21 वर्षीय गॉफ ने इस टूर्नामेंट में बिना एक भी सेट गंवाए खिताब जीता और ओपन एरा में ऐसी पहली खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने अपने शुरुआती 9 हार्ड कोर्ट फाइनल लगातार जीते। गॉफ ने मैच के बाद बताया कि उनकी “ज़िद” ने उन्हें जीत दिलाई, “मेरे कोच चाहते थे कि मैं यूएस ओपन के बाद आराम करूं, लेकिन मैं जिद्दी हूं… और मैंने उन्हें…

Read More