447 गाँव के 65 हजार लोगों के घर में पहुँच रहा है नल से जल

447 गाँव के 65 हजार लोगों के घर में पहुँच रहा है नल से जल

समूह नल जल योजना ने ग्रामीणों को दिया नया जीवन

भोपाल

दमोह जिले के पटेरा विकासखण्ड के सैंकड़ों गाँव के लोग पीने के पानी की समस्या से परेशान थे। उन्हें अपने घर से दूर जाकर पीने का पानी लाना पड़ता था, जिससे गाँव के लोगों को समय लगता था। इस कारण ग्रामीणजनों को अपने दूसरे रोजमर्रा के कार्य करने में दिक्कत आती थी और उन्हें पीने के लिये शुद्ध जल भी नहीं मिल पाता था। राज्य सरकार की समूह नल-जल योजना ग्रामीणों के लिये वरदान सिद्ध हुई है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जल निगम द्वारा दमोह पटेरा में समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से बेयर्मा नदी पर निर्मित सतधारू बांध पर आधारित दमोह पटेरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत 75.54 एमएलडी क्षमता का इंटेकवेल बनाया गया है तथा 58.80 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) बनाया गया है। इस योजना में 2500 कि.मी. पाईपलाइन के माध्यम से 447 गाँव के 65 हजार ग्रामीणों को घर में नल से जल की आपूर्ति की जा रही है। हर ग्राम की आंतरिक जल वितरण प्रणाली का समुचित संचालन एवं प्रबंधन के लिये ग्राम पेयजल उप समिति बनाई गई है। इस समिति के सदस्यों को बकायदा प्रशिक्षण दिया गया है। समूह जल प्रदाय योजना ब्रिस्क देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक एवं राज्य शासन के संयुक्त तत्वाधान में योजना संचालित की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश में बुधनी, विजयपुर और बीना विधानसभा में अब एक साथ उप चुनाव कराने की तैयारी

ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिये सुसज्जित प्रयोगशाला में पानी का नियमित रूप से परीक्षण किया जाता है। आपूर्ति किये जा रहे पेयजल की गुणवत्ता सील्ड मिनरल वॉटर जैसी है।

ग्राम मुटिया निवासी पप्पू यादव कहते है कि पहले पानी के लिये काफी दूर जाना पड़ता था। समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से घर में नल से जल मिलने पर मानो नया जीवन मिल गया है। ग्राम गोंडिया की श्रीमती वैजंति पटेल बताती है कि पहले काफी दूर से पानी लाने में परेशानी होने के साथ ही बहुत समय बर्बाद होता था। अब समय की बचत के साथ-साथ आसानी से घर में ही नल से स्वच्छ पेयजल मिल रहा है। दमोह जिले के ग्राम बुमुड़िया के निवासी रामलाल पटेल कहते है कि इस योजना के पूर्व पूरे समय पानी की व्यवस्था करने की टेंशन रहती थी। योजना के आने से टेंशन खत्म हो गई अब कही भी बिना टेंशन के आते जाते हैं। ग्राम गिदरा की श्रीमती स्नेहलता दीक्षित कहती है कि समूह जल प्रदाय योजना से घर में स्वच्छ पेयजल मिलने से समय की बचत एवं सुविधा के साथ ही जल जनित बीमारियों से हम लोगों को मुक्ति मिली है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment